जयपुर, अप्रैल 19 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में तीन नए परिवहन कार्यालयों को खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस दौरान अनूपगढ़-श्रीगंगानगर, डीग और खैरथल तिजारा में नए RTO बनेंगे। जिसके बाद अब वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स, परमिट और अन्य परिवहन सेवाओं के लिए स्थानीय निवासियों को अन्य स्थानों पर नहीं भटकना पडेंगे। इस दौरान डीग जिले के लोगों को 70-75 किलोमीटर दूर भरतपुर नहीं जाना पड़ेगा। डीग के इस नए कार्यालय को नया पंजीयन कोड RJ-63 आवंटित किया गया है, जिससे कि यहां की गाड़ियों को अब अपने जिले की पहचान मिल सकेगी। डीग के साथ-साथ अनूपगढ़-श्रीगंगानगर को RJ-62 और खैरथल-तिजारा को RJ-64 का कोड दिया गया है। इन परिवहन कार्यालयों की स्थापना से स्थानीय लोगों को सुविधाजनक और पारदर्शी सेवाएं मिल सकेंगी, साथ ही स्थानीय प्रशासन की कार्य...