जयपुर, सितम्बर 24 -- राजस्थान के रेल यातायात में कल (25 सितंबर) एक बड़ा दिन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअल माध्यम से राज्य की तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे। रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। जोधपुर से दिल्ली कैंट के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन कल से नियमित रूप से शुरू होगी। ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिनमें 7 चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच शामिल है। कुल 608 यात्रियों की क्षमता वाली ट्रेन में 52 सीटें एग्जीक्यूटिव क...