नई दिल्ली, जुलाई 23 -- राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में गरज और चमक के साथ कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। कहीं-कहीं भारी से ज्यादा भारी बारिश भी हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में सबसे ज्यादा बारिश पिलानी (झुंझुनू) में 136.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझनू, करौली और कोटा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी। बीच ...