जयपुर, सितम्बर 22 -- राजस्थान में एक ओर दक्षिणी हिस्सों में मानसून सक्रिय है, वहीं पश्चिमी और उत्तरी जिलों में तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार (22 सितंबर) को राज्य के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को 8 जिलों के लिए अलर्ट दिया गया है। इसके बाद 24 सितंबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। रविवार को उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर जिले में हुई, जहां करीब 2 इंच (46 मिमी) बारिश डबोक एयरपोर्ट पर दर्ज की गई। पिछले दो से तीन दिनों से उदयपुर और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रतापगढ़ के दलोत में रविवार को 12 मिमी, सलूंबर...