जयपुर, अक्टूबर 25 -- राजस्थान में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन में भले ही धूप खिली रहे, लेकिन रात के तापमान में गिरावट के साथ अब सर्दी दस्तक देने लगी है। सीकर और दौसा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे सुबह और देर रात के समय ठंडक का असर महसूस किया जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में 27 अक्टूबर से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में करौली, जालोर, गंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 1 से 1.5 डिग्री तक नीचे गया है। सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, दौसा में 13.7 डिग्री, नागौर में 14.4 डिग्री और जयपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर और दौसा में फिलहाल सबसे...