नई दिल्ली, जुलाई 1 -- राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, इस मौसमी सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि आठ जिलों के लिए सुबह 5 बजे डबल अलर्ट जारी किया गया। कहां-कहां हो सकती है तेज बारिश? मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही समेत कई जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज...