जयपुर, सितम्बर 20 -- राजस्थान में मानसून अब विदाई की कगार पर है, लेकिन जाते-जाते भी जमकर बरस रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश दर्ज हो रही है। शुक्रवार देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बूंदी के नैंनवा में 86 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50 मिमी, वजीरपुर में 10 मिमी, बारां के अंता में 7 मिमी बरसात हुई। भीलवाड़ा के बिजौलिया में 100 मिमी, मांडलगढ़ में 52 मिमी, फुलिया कलां में 51 मिमी, कछोला में 21 मिमी और शाहपुरा में 19 मिमी पानी बरसा। करौली के सपोटरा में 13 मिमी, टोंक जिले के पीपलू में 33 मिमी, देवली में 21 मिमी और टोंक शहर में 55 मिमी बरसात हुई...