प्रयागराज, फरवरी 18 -- सेक्टर छह के बजरंग मार्ग स्थित नेत्र कुम्भ में मंगलवार को राजस्थान के पाली जिले के 50 से अधिक दिव्यांगों का आगमन हुआ। पाली के दिव्यांग सेवा संस्थान के संस्थापक झालाराम देवासी के नेतृत्व में आए दिव्यांगों के दल को पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। दल में शामिल जरूरतमंद दिव्यांगों की आंख की जांच कर चश्मे वितरित किए गए। सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने नेत्र कुम्भ के महत्व पर प्रकाश डाला। नेत्र कुम्भ के महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह के अनुसार पांच लाख लोगों के नेत्र की जांच और तीन लाख जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए जाएंगे। व्यवस्थापक अशोक, सुरेश देवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...