जयपुर, अगस्त 4 -- राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश का सिलसिला अब धीमा पड़ता नजर आ रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ होने लगा है, जिससे तापमान में फिर से बढ़ोतरी और उमस महसूस की जा रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के पांच जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, शेष राजस्थान में मौसम सूखा रहने की उम्मीद जताई गई है, हालांकि कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने और स्थानीय स्तर पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर जिले के रुदावल में सबसे अधिक...