जयपुर, जुलाई 17 -- राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिलों के लिए तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 18 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। धौलपुर में सबसे ज्यादा बारिश, 3 दिन में 20 लोगों की मौत गुरुवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन बुधवार को धौलपुर जिले में सर्वाधिक 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, पिछले 72 घंटों में राज्यभर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जो चिंता का विषय है। बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक जेईई की तैयारी कर रहा छात्र झरने में बह गया। बताया गया ...