जयपुर, मई 3 -- Rajasthan Weather: राजस्थान में मई की चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के 28 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 3 मई को सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए रहे, वहीं दोपहर बाद धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह मौसमी बदलाव 6 मई तक यूं ही बना रह सकता है। यानी फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन आंधी-तूफान के खतरे को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।गर्मी से राहत, पर तूफान की आफत जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर समेत कुल 28 जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई है। कई जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली, जिससे दृश्यता में भारी गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, पश...