नई दिल्ली, जून 20 -- राजस्थान में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को प्रदेश के 28 जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर जयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इन इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। बारिश और ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम सुहावना हो गया है। 20 से ज्यादा जिलों में मानसून का असर राज्य में मानसून की एंट्री को दो दिन हो चुके हैं और अब इसका प्रभाव जयपुर समेत 20 से ज्यादा जिलों में साफ नजर आ रहा है। गुरुवार को जयपुर जिले में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं कोटा और भीलवाड़ा जैसे ...