नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राजस्थान में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में जलभराव, हादसे और जानलेवा घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। मंगलवार देर रात से जयपुर समेत कई हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा। इसी बीच, जयपुर के चौमूं कस्बे में एक कोचिंग बस गड्ढे में फंस गई, जिसमें बच्चे सवार थे। पानी से भरे गड्ढे में बस फंसते ही बच्चों में दहशत फैल गई और वे रोने-चीखने लगे। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई जगह जलभराव राज्य में मौसम विभाग ने बुधवार को भी 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, चूर...