नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राजस्थान में मानसून पूरी रफ्तार में है। बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर समेत 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई जगहों पर जलभराव, तापमान में गिरावट और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है। 9 घंटे की बारिश से हनुमानगढ़ बेहाल हनुमानगढ़ में बुधवार को 9 घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। कलेक्टर और एसपी कार्यालय तक पानी में डूब गए। घरों में पानी घुस गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश के साथ तेज आंधी भी चली, जिससे तापमान ...