नई दिल्ली, जनवरी 8 -- राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित कर दी है। गुरुवार को प्रदेश के 23 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, झुंझुनूं और जयपुर समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 27 जिलों में गुरुवार को भी स्कूलों में अवकाश रखने का निर्णय लिया है। वहीं जोधपुर में सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि दिन में भी रात जैसी सर्दी महसूस की जा रही है। बुधवार को श्रीगंगानगर में दिन का तापमान इतना कम रहा कि वह चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में दर्ज होने वाले रात के तापमान के बरा...