नई दिल्ली, जुलाई 14 -- राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इनमें से 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट और 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अजमेर रेलवे स्टेशन से लेकर भीलवाड़ा के गांवों तक, जलभराव और हादसों की तस्वीरें सामने आई हैं। अजमेर में रेलवे स्टेशन डूबा, जोधपुर-पाली में दीवारें गिरीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में 2 से 5 इंच तक बारिश दर्ज की गई। अजमेर रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के चलते ट्रैक जलमग्न हो गए, जिससे ट्रेन संचालन बाधित हुआ। जोधपुर में एक पुराने मकान की दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पाली जिले में दीवार ढहने की घटना में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। बारां में सर्वाधिक 13...