जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान में बीते 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज राज्य के पांच संभागों में बारिश होने की बात कही है। बारिश का असर कल भी देखने को मिलेगा। हालांकि कल दो संभाग में ही बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। वहीं इसके बाद 21 फरवरी से एक बार फिर शुष्क मौसम की वापसी हो जाएगी। आइए जानते हैं कहां बारिश के आसार बन रहे हैं।इन पांच संभागों में बारिश के आसार आज 19 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी इलाकों में भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग शामिल हैं। वहीं पश्चिमी इलाकों की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभाग शामिल हैं। अगले दिन यानी 20 फरवरी को भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। हालांकि कल केवल एक-एक संभाग में ही बारिश की संभा...