जयपुर, नवम्बर 2 -- राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्ती बरत रही है। सरकार ने 13 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोहराया कि प्रशासन में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचार, लापरवाही या कदाचार के दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। राजस्थान सरकार ने शासन में भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 8 मामलों में 13 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सरकारी कामकाज में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम भजनलाल ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की...