जयपुर, अक्टूबर 29 -- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम का असर अब राजस्थान में साफ तौर पर दिखने लगा है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया। बुधवार को भी राज्य के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक कई जगह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण राजस्थान का तापमान तेजी से गिर गया है। जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में मंगलवार दोपहर बाद हल्की शीतलहर महसूस की गई। दिनभर बादल छाए रहे और तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। भीलवाड़ा ने इस बार सर्दी का नया रिकॉर्ड बना दिया। यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पूरे सीजन का सबसे ठंडा दिन र...