नई दिल्ली, जनवरी 13 -- राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में शीतलहर और बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के 10 जिलों में तेज सर्दी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर अलवर सहित नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) से सटे जिलों में ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में कक्षा 5वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। लगातार गिरते तापमान और सुबह-शाम की गलन के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने मकर संक्रांति के बाद सर्दी से कु...