हनुमानगढ़, दिसम्बर 11 -- राजस्थान के हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण को लेकर शुरू हुआ किसानों का विरोध बुधवार को हिंसक हो गया। राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड प्लांट की दीवार तोड़ने के बाद स्थिति अचानक बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव और आगजनी हुई। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस झड़प में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया समेत 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गुस्साए किसानों ने 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए टिब्बी कस्बे और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इलाके में धारा 144 लागू है और स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं। गुरुवार सुबह हालांकि स्थिति सामान्य दिखी, शहर से बाहर टिब्बी चौराहे ...