कोटा, सितम्बर 10 -- प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित शहरों के बिगड़ते हालात और अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को कोटा में कांग्रेस की ओर से विशाल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, धीरज गुर्जर सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी, नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। विधानसभा स्पीकर पर भी निशाना साधते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गंभीर आरोप लगाए और कहा कि विधानसभा में आने वाली कांग्रेस महिला विधायकों के बीच क्या बातें हो रही हैं उसको सुनने के लिए स्पीकर ने अपने कार्यालय में एक्सेस ले रखा है और वहां पर बैठकर वह सब बातें सुनते हैं। उनकी निजी बातें भी स्पीकर ...