जयपुर, मई 9 -- जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से हमले की नाकाम कोशिश किए जाने की खबर है। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद कमान संभाल ली है। वह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हैं। देर रात तक मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करते रहे। पल-पल की जानकारी सीमावर्ती क्षेत्रों से ली जा रही है। इसी क्रम में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए 9 RAS अधिकारियों की संवेदनशील जिलों में नई तैनाती की है ताकि प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जा सके और जमीनी स्तर पर सरकार की पकड़ बनी रहे। इन अधिकारियों को खासतौर पर उन क्षेत्रों में भेजा गया है, जहां से पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की आशंका बनी रहती है। जिन अधिकारियों की नई तैनाती हुई ह...