जयपुर, अगस्त 4 -- राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से संभावनाओं का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक सप्ताह में दो बार दिल्ली यात्रा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। क्या यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी या आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है? सवाल कई हैं, लेकिन जवाब साफ नहीं। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को यूं ही नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, खासतौर पर तब, जब कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। दिल्ली में हुई इन मुलाकातों को लेकर भाजपा के अंदरूनी हलकों में फुसफुसाहट तेज हो गई है। सूत्र बताते हैं कि भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से हुई बातचीत सामान्य राजनीतिक चर्चा नहीं थी। माना जा रहा है कि...