सिरोही, अगस्त 4 -- राजस्थान के सिरोही जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। इस दर्दनाक मंजर में दो महिलाओं सहित तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें जिला अस्पताल सिरोही रेफर किया गया है। दोपहर का समय था, मजदूर रोज की तरह काम में जुटे थे। रोहिड़ा के भारजा गांव में भूराराम पुत्र भूबा राम का मकान निर्माणाधीन था। भूराराम मूलतः तरुंगी के रहने वाले हैं। जैसे ही मजदूरों ने काम शुरू किया, अचानक एक बड़ी दीवार भरभराकर जमीन पर आ गिरी। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला...