उदयपुर, जून 19 -- राजस्थान के उदयपुर शहर में हुए एक दर्दनाक हादसे में वाटर कूलर से करंट लगने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। यह दुर्घटना शहर के आरएनटी (रविंद्रनाथ टैगोर) मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बुधवार देर रात को हुई। इस घटना के बाद गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार सुबह हड़ताल कर दी और डॉक्टर की मौत की जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान नागौर जिले के मकराना के रहने वाले डॉक्टर रवि शर्मा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 35 साल थी और जो कि खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। उन्होंने हाल ही में अजमेर से एनेस्थीसिया में पीजी की पढ़ाई पूरी की थी। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 2 बजे दिलशाद हॉस्टल की चौथी मंजिल पर हु...