जयपुर, अप्रैल 24 -- पहलगाम हमले के 24 घंटे बाद ही भारत ने बुधवार को कई कड़े फैसले लिए। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर वतन वापसी का भी फरमान शामिल है। SAARC और SVES वीजा वालों पर यह नियम लागू होगा। इसके अलावा अन्य वीजा धारकों को 1 मई तक हिंदुस्तान छोड़ना होगा। भारत के इस नए फैसले के बाद राजस्थान के एक शख्स की शादी पर ही ब्रेक लग गया। उसे आज अपनी शादी के लिए अमृतसर के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाना था,लेकिन उसे सीमा पर ही रोक लिया गया। राजस्थान के रहने वाले शैतान सिंह की आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होनी थी। रातों-रात मोदी सरकार के फैसले से सारा कार्यक्रम ही उल्टा पड़ गया। शैतान सिंह ने कहा कि हां आज शादी थी पर अब हमें बॉर्डर पर रोक लिया। हमें पाकिस्तान नहीं जाने दिया जा रहा है क्योंकि बॉर्डर बंद है। देखते हैं अब क्या होता है...