जैसलमेर, नवम्बर 12 -- देश की पश्चिमी सीमा पर तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास ऑपरेशन त्रिशूल बुधवार को 'अखंड प्रहार' और विशेषकर 'हेलिबोर्न ऑपरेशन' के सफल समापन के साथ संपन्न हुआ। राजस्थान के रेगिस्तान में जारी युद्धाभ्यास में हेलिकॉप्टरों से उतरकर संचालित किए गए आक्रामक अभियानों ने दुश्मन के बनाए ठिकानों को बखूबी नष्ट कर दिया। अभ्यास के दौरान ध्रुव, रुद्र, चेतक और चीता हेलिकॉप्टरों ने हवाई कवर प्रदान किया और विशेष रूप से तैयार जवानों को उचित ऊंचाई से तैनात कर शत्रु ठिकानों पर सटीक प्रहार करवाए गए। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हेलिबोर्न टीमों ने लाइव-फायर और रियल-टाइम इंटेलिजेंस के आधार पर दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें बेअसर कर दिया गया। सैन्य सूत्रों के अनुसार यह 13 दिनों तक चला अभियान लगभग 30 हजार सैनिकों को सम्मिलित ...