राजसमंद, दिसम्बर 22 -- राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। नेडच गांव की मेघवाल बस्ती में एक पिता ने कथित घरेलू विवाद के चलते अपनी ही 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान जसोदा मेघवाल के रूप में हुई है। इस खौफनाक वारदात के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया, जिससे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी नारायण लाल पुत्र घीसा मेघवाल और उसकी बेटी जसोदा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में केवल पिता और बेटी ही मौजूद थे। विवाद इतना बढ़ गया कि नारायण लाल ने आपा खोते हुए बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना नृशंस था कि जसोदा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्य...