जयपुर, मई 6 -- राजस्थान के राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र के थानेटा गांव में मंगलवार रात को एक भीषण सड़क हादसे ने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया। बताया जाता है कि मायरे की रस्म के लिए जा रहे परिवार की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा रात करीब 7:30 बजे हुआ। हादसे में 4 मासूमों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। सभी घायलों को भीम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। ओवरलोडिंग की वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह थानेटा गांव के पास पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। ...