फरीदाबाद, मार्च 6 -- नूंह। नगीना के राजकीय काॅलेज में नौ मार्च को स्थापित की जाने वाली राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा को राजस्थान के मूर्तिकारों ने तैयार किया है। यह प्रतिमा आठ मार्च को नगीना स्थित राजकीय काॅलेज में पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बुधवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश कुमार वशिष्ठ ने यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि मूर्तिकार नरेश के मानेसर स्थित स्टूडियो में यह प्रतिमा तैयार हो रही है। घोड़े पर बैठे राजा हसन खां मेवाती बेहद आकर्षक लगते हैं। उन्होंने एक हाथ में भाला लिया हुआ है। जबकि कमर में तलवार लटकाई हुई है। मूर्तिकार नरेश की तीन पीढियां मूर्तिकला से जुड़ी रही हैं। दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के आस-पास स्थापित कई मूर्तियां इनके...