जयपुर, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्रि का पर्व देवी मां की भक्ति और शक्ति साधना का प्रतीक माना जाता है। देशभर में लोग उपवास और आराधना में लीन हैं, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पावन अवसर को केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे एक गहन साधना, आत्म-अनुशासन और सेवा का माध्यम बनाया है। मुख्यमंत्री पिछले आठ माह से अन्न का पूरी तरह से त्याग कर चुके हैं। उनका मानना है कि मां दुर्गा की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही यह साधना संभव हो पाई है। नवरात्रि के दौरान वे दिनभर केवल नींबू पानी और नारियल पानी पर ही रहते हैं। उनका कहना है कि यह केवल व्रत नहीं बल्कि आत्मबल और मानसिक एकाग्रता प्राप्त करने का मार्ग है। आम तौर पर लोग व्रत में फलाहार या मिठाई का सेवन कर उपवास करते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उपवास पूर्ण संयम और त...