नई दिल्ली, जुलाई 14 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों राजनीति और कानून-व्यवस्था के बीच एक अजीबोगरीब नज़ारा वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य कांवड़ियों की सुरक्षा मांगने रामगंज थाने क्या पहुंचे, खुद थानेदार की कुर्सी पर जा बैठे! सामने पुलिसकर्मी मानो कोई आदेश लेने को बैठे हों। इस तस्वीर ने प्रदेश में राजनीति की तपिश और बढ़ा दी है। ये पूरा घटनाक्रम जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार देर रात कांवड़ यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। जमकर पथराव हुआ और तनाव फैल गया। इसके बाद रविवार को हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य रामगंज थाने पहुंचे, जहां पुलिस से मुलाकात के दौरान वे खुद थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गए। सामने पुलिसकर्मी अदब से बैठे नजर आए। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर...