माउंट आबू, अगस्त 26 -- राजस्थान का मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों पर्यटकों से ज्यादा भालुओं की आवाजाही के लिए चर्चा में है। कभी सड़कों पर आराम से टहलते हुए, तो कभी दुकानों और बाजारों में मटरगश्ती करते हुए - भालुओं ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। ताजा मामला सोमवार का है, जब एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ मुख्य बाजार के पास स्थित एक डेयरी में घुस गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना में तीनों भालुओं ने दुकान का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। फुटेज में दिख रहा है कि भालू पहले फ्रिज खोलते हैं, फिर दही खाते हैं। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और शक्कर भी गटक जाते हैं। दुकान का सामान बिखर जाता है और डेयरी मालिक के लिए यह नजारा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इलाके के लोग बताते हैं कि भालुओं की यह हरकत अब आम हो चुकी है। कभी सड़क पर तो कभी...