जयपुर, नवम्बर 20 -- राजस्थान में सर्दी का दौर लगातार तीखा होता जा रहा है। पहाड़ी पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार सुबह भी बर्फीली हवा का असर जारी रहा और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु यानी शून्य डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। कड़ाके की ठंड का आलम यह रहा कि कई स्थानों पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ के रूप में दिखाई दीं। हालांकि सुबह आगे बढ़ने के साथ धूप निकलने पर लोगों को कुछ राहत जरूर महसूस हुई, लेकिन पहाड़ों की कंपकंपाती ठंड पूरे दिन बनी रही। माउंट आबू के अलावा प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी रात और सुबह का तापमान बेहद नीचे दर्ज किया गया। सीकर, नागौर, फतेहपुर और दौसा में भी सर्द हवाओं का असर साफ महसूस हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में कोई बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है, लेकिन लगा...