माउंट आबू, अप्रैल 15 -- राजस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स एक लड़की के पैरों फी फोटो खींचते पकड़ा गया है। ये मामला राजस्थान के माउंट आबू में देलवाड़ा जैन मंदिर का है जहां लड़की के सामने बैठा शख्स उसकै पैरों की फोटों खीचते पकड़ा गया। इतना ही नहीं, जब लड़की ने उससे सामने से जाकर पूछा तो उसने साफ मना कर दिया। मामले का वीडियो सामने आते ही लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को लड़की के दोस्त ने शेयर किया है। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शख्स ना सिर्फ उसकी लड़की को घूर रहा था बल्कि उसने उसके पैर की तस्वीर भी खींचीं। उसने कहा, आज, मेरी दोस्त राजस्थान के माउंट आबू में देलवाड़ा जैन मंदिर के सामने शांति से बैठी थी और अपने पैरेंट्स का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक बूढ़ा आदमी उसे असहज रूप से घूरन...