भरतपुर, अक्टूबर 31 -- भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। कॉलेज के थर्ड ईयर के MBBS छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अलवर निवासी अविरल सैनी (23 वर्ष) के रूप में हुई है। सुबह करीब 8:30 बजे उसके साथियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से लटका हुआ देखा। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अविरल ने हाल ही में हुए एग्जाम में पेपर खराब होने के कारण यह कदम उठाया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय कुकरेजा ने बताया कि अविरल का शुक्रवार को भी एक और एग्जाम था, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, अविरल हॉस्टल के अपने कमरे में अकेला रहता था। शुक्रवार सुबह जब उसके साथी उसे लेने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आ...