जयपुर, जून 30 -- राजस्थान में भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को बवाल हो गया। ग्रामीणों ने कृषि मंडी की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया। इस पथराव में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। हालांकि आला अधिकारियों के समझाने पर गांव वाले मान गए जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई। पुलिस ने बताया कि उच्चैन थाना क्षेत्र के खरका गांव में कृषि उपज मंडी बनाने के लिए सरकार ने जमीन आवंटित की है। इसी जमीन पर गांव के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। अधिकतर ग्रामीण यहां खेती कर रहे हैं। पुलिस ने आगे बताया कि सोमवार को जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम, उपखंडाधिकारी भारती गुप्ता, तहसीलदार दिनेश यादव सहित करीब 80 पुलिसकर्मियों का जाप्ता और बुलडोजर लेकर खरका गांव पहुंचा। पुलिस ने बताया...