भरतपुर, अक्टूबर 3 -- राजस्थान में संचालित निःशुल्क दवा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में वितरित खांसी की दवा (सिरप) को पीने से बच्चे की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं, इसी बीच शुक्रवार को भरतपुर से एक और नया मामला सामने आया, जब दो साल के बच्चे के परिजनों ने इस सिरप के पीने से उसकी मौत होने का दावा किया। परिजनों ने बताया कि बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे 23 सितंबर को डॉक्टर की सलाह पर वह सिरप दिया गया था, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। वह नींद से नहीं जागा और करीब चार दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। हालांकि राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि भरतपुर और सीकर जिलों में हाल ही में हुई दो बच्चों की मौत राज्य की निःशुल्क दवा योजना के तहत वितरित किए गए कफ सिरप के कारण नहीं हुई थी।घर आकर पिलाया था सिरप, फिर नहीं उठा बच्चा ताजा मामला वैर ...