झालावाड़, फरवरी 24 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे प्रह्लाद की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 13 घंटे बाद उसका शव बोरवेल से बाहर निकाल लिया। रात भर चले ऑपरेशन के बाद भी प्रहलाद की जान को नहीं बचाया जा सका। प्रहलाद बोरवेल में 30 फीट नीचे फंसा हुआ था। शुरुआत में बच्चे की आवाज सुनाई दे रही थी। लेकिन पथरीला इलाका होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को सुबह करीब 4 बजे बच्चे को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था और पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी। इसक...