बीकानेर, फरवरी 2 -- राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रविवार दोपहर को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, रविवार दोपहर को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 27.76 उत्तर और देशांतर 73.72 पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप के झटके रविवार अपराह्न अपराह्न 12.58 बजे महसूस किए गए। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनएससी) की वेबसाइट के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र बीकानेर के पास जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। अभी 31 जनवरी को ही उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी जिले में बीते 24...