बीकानेर, अगस्त 7 -- राजस्थान के बीकानेर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पति-पत्नी के बीच हुई चाकू बाजी की घटना में जहां पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी और देवर घायल हो गए। यह घटना कोटगेट थाना क्षेत्र में बुधवार को पति-पत्नी के बीच शुरू हुए एक छोटे से विवाद से शुरू हुई, इस दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में पति की गला कटने से मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शहर की कमला कॉलोनी में देर शाम को उस समय हुई, जब यहां रहने वाले सन्नी पंवार (42) और उनकी पत्नी ममता पंवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने हाथ में चाकू लेकर एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। इस बीच ममता का चाकू से किया गया वार सन्नी पंवार के गले मे...