बीकानेर, मई 8 -- राजस्थान के बीकानेर शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक जूलरी शॉप में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर कारीगर थे। इस घटना में 21 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। मलबे से 8 शव निकाले गए, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को बीकानेर के मदन मार्केट में एक आभूषण की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर स्थानीय और बंगाल के कारीगर थे। इस घटना में कई अन्य घायल भी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को तीन शव बरामद किए गए थे और आज गुरुवार को मलबे से 5 और शव निकाले गए। एक अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा एक घायल व्यक्ति की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। विस्फोट में मार्केट के ग्राउंड और बेसमेंट फ्लोर पर स्थित करीब 21 दुकानें ...