बाड़मेर, नवम्बर 13 -- बाड़मेर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही चाची की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने उसके पास से नकदी और जेवर लूटे और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। नौ दिन तक शव झाड़ियों में पड़ा रहा, जिसे जानवरों ने नोच खाया और कंकाल बन गया। करीब साढ़े तीन साल चली सुनवाई के बाद अब बाड़मेर की एडीजे कोर्ट-2 ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। लोक अभियोजक सुरेशचंद्र मोदी ने बताया कि एडीजे कोर्ट-2 के न्यायाधीश पीयूष चौधरी ने आरोपी मेघाराम पुत्र दलाराम निवासी करणपुरा चौखला को हत्या और लूट के आरोप में दोषी करार दिया। कोर्ट ने आरोपी को हत्या के लिए आजीवन कारावास और लूट के लिए 10 साल की सजा सुनाई। अदालत में इस मामले में 23 गवाह, 87 दस्तावेज और 16 आर्टिकल पेश किए गए ...