बाड़मेर, दिसम्बर 1 -- बाड़मेर में सोमवार सुबह महिला मंडल आगोर संस्थान के ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। शहर की इंदिरा कॉलोनी स्थित इस कार्यालय में ईडी की टीम सुबह करीब 8 बजे पहुंची और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। दो से तीन वाहनों में आई टीम ने ऑफिस के अंदर कई फाइलें, रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड्स की पड़ताल की। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद रही, ताकि जांच में किसी तरह की बाधा न हो। सूत्रों के अनुसार, ईडी को बाड़मेर में बाहरी स्रोतों से करोड़ों रुपए की फंडिंग का इनपुट मिला था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आशंका है कि महिला मंडल संस्थान को संदिग्ध रूप से बड़ी राशि विदेशी फंडिंग के रूप में प्राप्त हुई है। इस फंडिंग के स्रोत, उपयोग और संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए ईडी की विभिन्न टीमें सोमवार सुबह बाड़मेर पहुंचीं। जा...