बांसवाड़ा, सितम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा के नापला पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से संवाद किया और कुसुम योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर मेगा सौगात दी। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2800 मेगावाट क्षमता की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। यह राजस्थान के ऊर्जा क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है, जिससे आने वाले समय में प्रदेश को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान से चलने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों में से एक बीकानेर-दि...