बांसवाड़ा, दिसम्बर 10 -- राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हाल ही में हुई दो घटनाओं ने शहर में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। इनमें से पहली घटना उस वक्त सामने आई जब शहर की जामा मस्जिद पर लगे आई लव मोहम्मद पोस्टर के जवाब में बजरंग दल ने ठीक उसके सामने आई लव बजरंग दल का पोस्टर लगा दिया, जिसमें नीचे की तरफ अखबारों में छपी लव जिहाद की खबरों की कटिंग भी लगी हुई थी। बजरंग दल के पोस्टर के विरोध में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़क पर उतर आए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर वापस भेजा। वहीं शहर में तनाव बढ़ाने की दूसरी घटना एक वीडियो की वजह से हुई। जिसमें एक युवक तिलक लगाकर जामा मस्जिद के अंदर घुस गया और उसने मुस्लिम समुदाय के एक शख्स को गंदी गालियां देते हुए उसे लड़ने के लिए उकसाते हुए अपना वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। जि...