जयपुर, जुलाई 2 -- राजस्थान में पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए प्रतापगढ़ जिले से हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया है। इस दौरान उसने छोटी सादड़ी इलाके से 14 अवैध बंदूकें, 1,860 से ज्यादा कारतूस और 10 मैगजीन जब्त कीं। पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली जब एक अभियान के दौरान उसने दो प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा निवासी कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान (38) और झालावाड़ के हथियार आपूर्तिकर्ता राकेश कुमार के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त निदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। उनके मुताबिक इस अभियान की पूरी ...