नई दिल्ली, जनवरी 15 -- राजस्थान के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा उनके आवास और कारोबार परिसरों पर की गई छापेमारी के मकसद पर सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया कि ब्यूरो को इस तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। मालवीय ने कहा कि एसीबी की टीमों ने उनके घर और पेट्रोल पंप सहित तीन जगहों पर तलाशी ली। भाजपा नेता ने बांसवाड़ा में पत्रकारों से कहा कि जब मेरे पेट्रोल पंप की तलाशी ली गई, तो क्या मिला? उन्होंने तो चालान भी नहीं बनाया। उन्होंने इस अभियान के दौरान प्रक्रियात्मक खामियों का आरोप भी लगाया। एसीबी ने यह छापेमारी ऐसे समय की जब मालवीय ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई है। मालवीय राज्य की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह बाद में भाजपा में शामिल ह...