जयपुर, जुलाई 18 -- राजस्थान में मानसून के तीव्र सिस्टम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के डिप्रेशन में बदलने के बाद अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर संभाग सहित राज्य के 23 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से 6 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। शुक्रवार सुबह से अजमेर और पुष्कर में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते अजमेर कलेक्टर लोकबंधु ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए। पुष्कर में जलप्रलय जैसे हालात, बिजली गुल, हजारों मकानों में घुसा पानी पुष्कर शहर में सुबह से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के वराह घाट, नरसिंह घाट, माली मोहल्ला, मिश्रा मोहल्ला, सावित्री रोड, पुराना गंजी मंदिर क्षेत्र और गुरुद्वारा रोड पूरी तरह ज...